
नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा देशभक्ति की भावना पर आधारित हर घर तिरंगा अभियान के तहत आमजन में स्पिरिट ऑफ़ तिरंगा के तहत तिरंगा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर के एनसीसी कैडेट्स ने जन जागृति रैली का आयोजन किया
रैली को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती हीना चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एनसीसी अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया एनसीसी रैली विद्यालय से सतानंद कॉलोनी, रेलवे फाटक, गांधी चौक मैन मार्केट होते हुए वापस विद्यालय पहुची। एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा हाथ में लेकर देशभक्ति के जयघोष के साथ रैली में भाग लिया वहीं रैली में प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी के सूबेदार अर्जुन सिंह , लोकेश जैन परशुराम मीणा परसराम मीणा पूरण गुप्ता और विद्यालय स्टाफ रैली में शामिल था।