
नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/भारतीय किसान यूनियन प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर करौली गंगापुरसिटी सहित दौसा जिले में भारी अतिवृष्टि से खरीफ की फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बीमित फसलों के क्लेम दिलवाने की मांग की थी।
प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने बताया की क्षेत्र में अवांछित प्राकृतिक घटनाक्रम के कारण खरीफ की फसलों में भारी नुकसान हुआ है एवं पिछली सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुई अनियमितताओं एवं प्रीमियम राशि के रूप में अवैध कटौती की जांच करवाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को आदेश जारी किए। आयुक्त कृषि विभाग द्वारा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला गंगापुरसिटी को पत्र भेजकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गत सरकार के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं की जांच कर विभाग को सूचित करने एवं टोडाभीम विधानसभा सहित दौसा जिले में वर्ष 2018 से 2023 तक मौसम सत्र के बीमा क्लेम का विवरण विभाग को भिजवाने के लिए समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक टाटा ए.आई.जी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, फ्यूचर जनरली इंडिया, एच.डी.एफ.सी, बजाज एलायंस, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड जयपुर को निर्देश प्रदान किए है। साथ ही टोडाभीम हिंडौन सिटी गंगापुरसिटी करौली विधानसभा क्षेत्र में भारी अतिवृष्टि से खरीफ 2024 की फसलों के नुकसान का प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत नियमानुसार सर्वे करवाकर 7 दिवस में बीमित फसलों को क्लेम दिलवाने एवं किसानो की फसल का प्रत्येक वर्ष बीमा करने वाली बैंक/सहकारी समिति द्वारा प्रीमियम राशि के रूप में की जा रही अवैध कटौती की जांच के निर्देश प्रदान किए है।