Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

हरियाली अमावस्या पर भक्तों का उमड़ा सैलाब

$
0
0

:- तेज बरसात पर भारी पड़ी आस्था, लम्बी दूरी पदयात्रा कर पंहुचे चारभुजा धाम
:- भीगते हुए किया घण्टों इन्तजार
:- एक महिने में 36 लाख रूपये, ढ़ाई किलो चान्दी व सोने के आभूषण किए प्रभू के चरणों में भेंट
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी/स्मार्ट हलचल| मेवाड़ का एतिहासिक आस्था का धाम भगवान श्रीचारभुजानाथ के दरबार में हरियाली अमावस्या पर प्रभू की एक झलक पाने के लिए आस्था का सेलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही तेज बरसात के बावजूद भगान के प्रति अटूट आस्था भक्तों के कदम नहीं रोक पाई ओर लंबी दूरी पैदल चल कर बड़ी संचया में श्रद्धालुओं ने मन्दिर पंहुचे ओर बरसात में भीगने की परवाह किए बिना घण्टों लाईन में खड़े हो कर चारभुजानकथ के दर्शन व दर पर मत्था टेक कर अपने को धन्य महसूस किया। सुबह अभिषेक के दौरान ही श्रद्धालुओं का ताता लगना शुरू हो गया तथा दोपहर में भक्त लंबी दूरी पैदल यात्रा पूरी कर प्रभू के चरणों में मत्था टेक अपने को धन्य महसूस किया। सुबह भगवान का पांच पण्डितों के द्वारा मन्त्रोच्चारण कर दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान को स्वर्णाभूषणों से जड़ित पोषाक धारण करा महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मन्दिर परिसर में ही भजन कलाकारों द्वारा चारभुजानाथ, भोलेनाथ सहित अनेक देवी-देवताओं पर आधारित भजनों की प्रस्तूति पर श्रद्धालू नाचते रहे। वहीं मन्दिर परिसर में रखे दानपात्रों को श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व भक्तों की मौजूदगी में प्रतिमाह खोले जाने वाले दानपात्रों को खोले गए। पेंशनर समाज के सदस्यों द्वारा नोटों की गिनती की गई जिसमें 36 लाख 45 हजार 971 रूपये नगद निकले। साथ ही दो किलो 622 ग्राम चान्दी व 1 ग्राम सोने के आभूषण भी दर्ज किए गए। गणेश मन्दिर, भीमा शंकर महादेव मन्दिर, नीलेश्वर महादेव मन्दिर तथा चारभुजानाथ के सन्मुख स्थित सर्वेश्वर महादेव मन्दिर में रखे दान पात्र को भी खोले गए। बाजार में भी जबरदस्त भीड़ नजर आई। वहीं शाम को संध्या आरती में मन्दिर परिसर में भीड़ के चलते श्रद्धालुओं का बाहर खड़े हो कर आरती करनी पड़ी। श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के कर्मचारी व श्रद्धालुओं ने भक्तों के दर्शन व व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग किया। हरियाली अमावस्या पर मिठाई की दूकानों में विशेष भीड़ नजर आई।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles