Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

टेक्सटाइल कॉलेज, भीलवाड़ा में डिग्री वितरण समारोह अभिनन्दनम 2024 का आयोजन

$
0
0

 

आपको समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्षम बनाती है शिक्षा: डॉ. एसके सिंह

135 बी.टेक. छात्रों को मिली डिग्री, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एलुमिनी टीम ने प्रदान किये विशेष मैडल

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज में रविवार को 2022 और 2023 बैच के 135 बी. टेक. छात्रों के डिग्री वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रोफेसर डॉ. एस के सिंह और सम्मानित अतिथि के रूप मे शहर विधायक अशोक कोठारी, निदेशक (ऑपरेशंस) और सीएफओ प्रवीण जैन ने ने समारोह की शोभा बढ़ाई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.एन. व्यास ने सभी का स्वागत करते हुए समारोह की शुरुआत की और विद्यार्थियों के पुरुषार्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस दिन का महत्व न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि उनके परिवारजनों और शिक्षकों के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण होता है। कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल चंद जैन ने बताया की समारोह में इंजीनियरिंग कॉलेज धौलपुर व बारां के प्राचार्य डॉ. बी.एल. गुप्ता, समाजसेवी बी.एल. सोनी एवं प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में कार्यरत सहायक प्रोफेसर मीनू मुंजाल द्वारा टेक्सटाइल एवं फाइबर विषय के गेट 2024 में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही सत्र 2023-24 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एलुमिनी टीम की ओर से सम्मान स्वरुप विशेष मैडल प्रदान किये गये। आई टी विभाग के विभागाध्यक्ष नितेश चैहान के नेतृत्व में तैयार की गयी कॉलेज की वेबसाइट के नवीन संस्करण का भी लोकार्पण किया गया तथा वेबसाइट को नया रूप देने वाले द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी तुषार डागा, पार्थ जोशी व नितीश सिंह डीके विशेष सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) एस.के. सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में सफलता की शुभकामनाएं दीं और उन्हें उनके कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा। उन्होंने कहा, शिक्षा सिर्फ एक डिग्री पाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपको समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्षम बनाती है। सम्मानित अतिथि एसडीएम भीलवाड़ा आव्हाद निव्रती सोमनाथ भीलवाड़ा ने भी छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर वे अपने क्षेत्र और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। विशिष्ठ अतिथि प्रवीण जैन, निदेशक (ऑपरेशंस) और सीएफओ ने कॉलेज की स्थापना में एल.एन.जे. भीलवाड़ा समूह के योगदान को रेखांकित करते हुए छात्रों को उद्योग में अपनी भूमिका के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझने की सलाह दी। समारोह में सभी ने मिलकर विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया। समारोह के अंत में, सभी छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की गई और उनके सफल करियर की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का संचालन रीना रंजन भटनागर ने किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, आयोजन समिति के सदस्य अनुराग जागेटिया, जितेन्द्र मीणा, मीनू मुंजाल व लक्ष्मी नारायण सोमानी का विशेष सहयोग रहा। आयोजन दल में कृष्णा गोपाल भदादा, डॉ. श्याम सुन्दर, रेखा सोमानी, दिनेश राठी, राजेंद्र, जगदीश, धन सिंह, नारायण, एवं शिव राज का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था में विद्यार्थी अभिषेक रौतेला, कृष छीपा, दिशिता जैन, शैली माहेश्वरी अंश तिवारी, सुशील जीनगर, शिवम झा, आकांशा चेचाणी, पुनीत सोनी, इशिता दाधीच, कुशल भट्ट, यशवर्धन सिंह, साकेत बिड़ला, तुषार गोदारा, नमन छीपा, प्रवीण राजौरा, राहुल जाट, ऋषि जोशी, प्राची कावड़िया, गुनीत कौर, डिंपल वर्मा का सहयोग रहा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles