Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

भीलवाड़ा जिला इन्टक कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

$
0
0

श्रमिक नेता स्वर्गीय प्रणवीर व्यास को दी पुष्पांजलि

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा के पूर्व विधायक, संसदीय सचिव, श्रमिक नेता स्व. प्रणवीर व्यास की 26 वीं पुण्यतिथि उनकी कर्म स्थली गांधी मजदूर सेवालय, भीलवाड़ा में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। स्वर्गीय व्यास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने सैकड़ो श्रमिकों के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेस जन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने इंटक नेता व्यास द्वारा श्रमिक हितों में किये गये कार्यों को सराहने के साथ ही विधायक के रूप में भीलवाड़ा की प्रगति में किये गये उल्लेखनीय कार्यों को बताते हुए उनके द्वारा बताये गये जनहित एवं श्रमिक कल्याण के कार्यों को जीवन में उतारने का आग्रह किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष कैलाश व्यास, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक व्यास, महामंत्री कानसिंह चुंडावत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल डांगी, भीलवाड़ा जिला सेवादल प्रभारी मदन पंडित, समाजसेवी जगदीश मानसिंहका, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, मनोज पालीवाल, सुरेश बंब, मेवाराम खोईवाल, श्रमिक नेता फतेहलाल हेड़ा, शैलेंद्र चैधरी, योगेश सोनी, मौहम्मद हारुन, सहित परिवारजन गौरव व्यास, शैलेंद्र व्यास, भैरूलाल व्यास, भैरु लाल व्यास, सचिव सत्यनारायण सेन, कई कांग्रेस जन एवं श्रमिकों ने 2 मिनट का मौन रखकर अपने प्रिय नेता स्वर्गीय व्यास को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात भीलवाड़ा जिला इंटक के पदाधिकारीयों की बैठक में सभी श्रमिकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव लिया गया कि जिला इंटक का विशाल सम्मेलन शीघ्र ही बुलाया जाकर जलदाय के सीवरेज कर्मचारीयो एवं टेक्सटाइल, कृषि मंडी, विद्युत एवं असंगठित श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम प्रेषित किया जाए।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles