Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

लाडपुरा क्षेत्र के गोवटा बांध में चरवाहे की डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तलाश जारी

$
0
0

(मुकेश माहेश्वरी)

लाडपुरा।स्मार्ट हलचल।क्षेत्र के गोवटा बांध में एक चरवाहे की डूबने की सूचना है । जिस पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तलाश की जा रही है ।। पुलिस के अनुसार गोवटा बांध के पेटे के पास खंगार जी का खेड़ा निवासी दूध लाल गुर्जर रोजाना भेस चराता है ।दोपहर बांध के बाहर कपड़े व जूते पड़े होने व भेस चर रही थी । जिस पर अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई ।गांव में पता करने पर वहा पता चला कि दूदा गुर्जर उम्र 75 साल भेस चराने गए जो अभी लोटकर नही आए है ।जिस पर चरवाहे के डूबने की सूचना पर थाना प्रभारी चंद्रप्रभात  ,तहसीलदार ललित  डीडवानिया मौके पर पहुंचे। तत्काल मांडलगढ़ से ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाश की जा रही है।लेकिन शव नही मिला ।तलाश जारी है । रात 8 बजे अँधेराहोने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles