
रोहित सोनी
आसींद । सार्वजनिक आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले को लेकर बहादुरपुरा गांव के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार भंवरलाल सेन को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि बहादुरपुरा में सार्वजनिक आरक्षित भूमि है। जिस पर गांव के ही कुछ व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। पत्थर की कच्ची दीवारें , बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इस भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। जिससे सार्वजनिक भूमि गांव के सार्वजनिक जनहित में उपयोग हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि बहादुरपुरा की चरागाह भूमि का चिन्हीकरण भी करवाया जाए। इस दौरान तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि राजस्व विभाग की टीम गठित कर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।