
गुरला। नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रक मय 40 टन बजरी जप्त कर चालक को किया गिरफतार किया । थाना अधिकारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने बताया कि अवैध खनिज , बजरी व मिट्टी दौहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कारोई पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए बनास नदी के सरहद पर स्थित कारोई थाना क्षेत्र के जागदरी गांव के पास से ट्रक में 40 टन बजरी को जप्त कर, वाहन चालक कैलाश प्रजापत को गिरफतार किया ।