
दिनेश लेखी
कठूमर /स्मार्ट हलचल/पुलिस ने गैंगरेप के मामले में मुख्य आरोपी को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अग्नि वीर योजना में सेना में शामिल था। डीएसपी जोगिंदर सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी को उत्तराखंड से सैनिक छावनी से डिटेन कर कठूमर लाया गया और पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। और पुलिस ने आरोपी को पन्द्रह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि गैंगरेप के दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफतार कर चुकी हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जोर शोर से की जा रही है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।