
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में बीती रात्रि को करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। सूरौठ तहसील मुख्यालय पर 86 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जोरदार बारिश से कस्बे की निचली बस्तियों में पानी भर गया तथा खेत भी पानी से लवालव हो गए। बारिश का दौर रात 7:30 बजे करीब शुरू हुआ तथा 9:30 बजे तक जोरदार बारिश हुई। इसके पश्चात रात भर रुक-रुक कर बारिश आती रही। बारिश से स्टेशन रोड, बाजार एवं प्रमुख मार्गो में पानी भर गया जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूरौठ तहसीलदार रेनू चौधरी एवं ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि सूरौठ में 86 मिमी बारिश अंकित की गई। बारिश के कारण कस्बे के तालाब में भी पानी की आवक बढ़ी है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है।