
भीलवाड़ा की जनता को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद
( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/नगर परिषद सभागार में बुधवार को एक्सईन अखेराम बड़ोदिया के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई ।आपको बता दें कि हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी बडोदिया ने नगर परिषद भीलवाड़ा जेईन से लेकर एक्सईन के रूप में 27 साल तक अपनी गौरवपूर्ण सेवाएं दी हैं ।वहीं, सेवानिवृत्त एक्सईन अखेराम बड़ोदिया ने कहा कि मुझे नगर परिषद की ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा।समारोह के दौरान आयुक्त, हेमा राम चौधरी, सभापति राकेश पाठक
एसपी संचेती सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरनारायण माली सहित तकनीकी शाखा के कई कार्मिक मौजूद थे ।
जहा इन सभी ने बड़ोदिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी।