Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कठूमर में एक्सईएन आफिस, नाटोज में 33 केवी स्टेशन और जावली में पीएचसी की हुई घोषणा

$
0
0

विधायक रमेश खींची की मांग पर बजट में मिली तीन बड़ी सौगातें

कठूमर | स्मार्ट हलचल/राजस्थान के परिवर्तित बजट भाषण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कठूमर विधायक रमेश खींची की मांग पर कठूमर में तीन बडी सौगातों की घोषणा की है।
पूर्व प्रधान संजय खींची ने बताया कि कठूमर में बिजली निगम का अधिशासी अभियंता कार्यालय खोलने बड़ी मांग पूरी हुई है जिससे लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा और बिजली संबन्धित आमजन के कार्य के लिए लक्ष्मणगढ़ नहीं जाना पड़ेगा कठूमर में ही सभी पत्रावलियां एवं कार्य संपादित होगें।

नाटोज गांव के आसपास क्षेत्र में विधुत व्यवस्था सुदृढ़ व मजबूत करने के लिए 33 केवी स्टेशन की भी घोषणा हुई है। और जावली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा से लोगों में खुशी की लहर है। विधानसभा क्षेत्र में इन तीन बड़ी घोषणाओं को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपेश भारद्वाज सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। और विधायक का आभार व्यक्त किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles