
गांव के लोगों ने अतिक्रमण को हटाने के लिए
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल। वैर कस्बा वैर के गांव नावर लोगों ने आज उपखंड अधिकारी को चारागाह भूमि पर स्थित हो रहे अतिक्रमण के बारे में ज्ञापन दिया जिसमें राजू गुर्जर ने बताया कि जिसमें नावर में करीब 192 बीघा चारागाह की भूमि स्थित है ।जिस पर कुछ दबंग लोगों में अतिक्रमण कर चारागाह की भूमि अपने कब्जे में लेकर खेत बना लिए हैं ।जिसमें फसल बो रखी है ।व अन्य अतिक्रमण कर पुख्ता मकानियत बनवाकर कब्जा कर रखा है । चारागाह की भूमि मौके पर करीब कुछ ही जमीन शेष रही है ।प्रशासन के लिए कई बार उक्त चारागाह की भूमि की पैमाइश कई बार शिकायत की गई तब जाकर के आज दिनांक 31 जुलाई 2024 को सुबह करीब 11:30 बजे प्रशासन द्वारा पांच व्यक्तियों की टीम जिसमें हल्का पटवारी, गिरदावर वगैराह गए हुए थे। उनके इंतजार में समस्त ग्रामवासी खड़े हुए थे। राजू गुर्जर ने बताया कि टीम ने मौके पर जाते ही टीम द्वारा कोई पैमाइश नहीं की गई और दबंग लोगों के दबाव में आकर के पैमाइश नहीं की और कहा कि अधिकारियों से कहो यही पैमाइश करेंगे हम पर ये बेगार नहीं होगी। और ग्रामीण वासियों को उल्टा सीधा जवाब देकर वापस आ गए ,गांव नावर तहसील वैर जिला भरतपुर राजस्थान में स्थित चारागाह भूमि की पैमाइश करवाई जाकर मौके पर तारबंदी मुड्डी गढबाई जावे। अतिक्रमण को हटाया जाकर साफ करवाया जाए और खिलाफ कार्रवाई की जाने की कहा। उपखंड अधिकारी सचिन यादव आदेश में बताया गया कि TDR वैर को भिजवाई जाकर नियमानुसार कार्रवाई कर तीन दिवस में रिपोर्ट भिजवाने हेतु प्रेषित किया गया है। गांव के समस्त वासी जिसमें निरंजन सिंह, राजू गुर्जर, प्रेम सिंह सैनी, संतराम, मुकेश सैनी, राजेश सैनी, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, लोकेश कुमार, निरंजन कुमार, रामेश्वर सैनी, विजेंद्र ,रामदयाल ,कपिल शर्मा, दीपक रामदेव, मुकेश ,आदि गांव के व्यक्ति अधिक संख्या में उपस्थित रहे।