
भीलवाड़ा । पंकज रीना चौधरी की पुत्री, कांचीपुरम निवासी प्रकाश चंद्र, बसंता डांगी की दोहित्री सिया चौधरी का कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में अमेरिका की यूआईयूसी यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। सिया अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व नाना नानी को देती हैं जिनके प्रोत्साहन से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है।