
स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने एक खड़ी कर के टायर और व्हील चुराने के आरोपी को रिपोर्ट लिखने के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि 28 जुलाई को फरियादी अवधेश कुमार दीक्षित पुत्र सत्येंद्र कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 41 वर्ष निवासी पचप हाड़ रोड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि को मेरे घर के सामने मेरी कर अल्टो कार खड़ी थी अज्ञात चोर मेरी कार के बाई साइड के दोनों टायर व्हील समेत चुराकर ले गए मैंने आसपास सभी जगह तलाश व पूछताछ की कोई पता नहीं चला पुलिस ने अवधेश कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया वाहन चोरी व अन्य चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में भवानी मंडी पुलिस थाना टीम ने चोरी के संबंध में सभी सूचनाओं एकत्रित कर 12 घंटे के अंदर चोरी के आरोपी अशोक पूरा पुत्र मोहन जाती धाकड़ उम्र 26 साल निवासी मोडक थाना मोड क जिला कोटा को गिरफ्तार कर उसके पास चोरी के टायर और व्हील बरामद किये