
काछोला में दिव्य चातुर्मास सत्संग का हो रहा है आयोजन
काछोला 28 जुलाई -स्मार्ट हलचल/कस्बे में दिव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन श्री बालाजी संत सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित धर्मसभा में आचार्य हंस चैतन्य जी महाराज ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में मनुष्य इतना व्यस्त हो गया कि उसे भगवान का स्मरण करने का भी समय नही है, सुबह से शाम तक भाग दौड़ वाली जिंदगी जीता है।आचार्य हंस चैतन्य ने कहा कि समय रहते भगवान की भक्ति शुरू करनी चाहिए ताकि मोक्ष प्राप्त हो सके।ईश्वरीय शक्ति ही कल्याण में सहायक है।उन्होंने कहा कि अगर जीवन मे कुछ साथ जाएगा तो ईश्वरीय भक्ति ही जाएगी,मनुष्य को फल की इच्छा किये बिना कर्म करना चाहिए,दुःख सुख के बंधन से मुक्ति मिलेगी।वही आचार्य हंस चेतन्य महाराज का डॉ कैलाश चन्द्र वैष्णव,भैरु लाल मंत्री,घनश्याम पोरवाल,रामप्रताप गगरानी,रामचन्द्र लढ़ा, ओम प्रकाश मूंदड़ा,रमेश चन्द्र काष्ट, शिव कुमार ने श्री फल भेंट कर स्वागत किया गया