Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जिला स्तरीय साहित्यकार सम्मान समारोह हुआ आयोजित

$
0
0

बानसूर। स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय साहित्य परिषद का जिला स्तरीय साहित्यकार सम्मान समारोह एवं गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन सेंट जेवियर विद्यालय किया गया। समारोह में विभिन्न भाषाओं के 9 साहित्यकारों कंचन वर्मा,अनिल कुमार शर्मा,सीताराम गौतम,कल्याण सिंह शेखावत,किरोड़ी सिंह चौहान,नवल किशोर गंगावत,मोहन लाल,अजय शर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. विपिन बिहारी पाठक रहें तों मुख्य अतिथि रूप में संरक्षक डॉ.शशिकांत बोहरा ने शिरकत की। जबकि नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा व खंड संपर्क प्रमुख नितिन टांक विशिष्ट अतिथि रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश भार्गव प्रांतीय अध्यक्ष ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने राष्ट्र निर्माण एवं युग परिवर्तन विचार निर्माण के लिए साहित्य रचना का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि साहित्य सिर्फ समाज का दर्पण मात्रा नहीं है बल्कि राष्ट्र को जिस समाज की आवश्यकता है उसका निर्माण कर सके ऐसी क्षमता की साहित्य रचना की आवश्यकता है। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश भार्गव ने गुरु शिष्य संबंधों के बदलते स्वरूप पर विचार रखे । इस अवसर पर बानसूर इकाई के अध्यक्ष योगेश ढांचोलिया और संरक्षक गिरिराज गुप्ता ने सभी का स्वागत और आभार प्रकट किया । इस मौके पर उमराव लाल वर्मा,जितेंद्र चौधरी, प्रो. योगेश कुमार शर्मा,एडवोकेट नवनीत शर्मा,जगदीश माली,गिरधारी सिंह गिरधर,गुरुदयाल भारती,उपाध्यक्ष मुकेश यादव ,महामंत्री आनंद शर्मा, संगठन मंत्री संतोष कछोट ,रविंद्र टांक ,संदीप यादव मौजूद रहें। मंच संचालन संजय राज और सुरेंद्र कवि ने किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles