Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मंडल रेल प्रबंधक ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का किया औचक निरीक्षण!

$
0
0

डीआरएम ने स्लीपर से लगायत एसी कोच यात्रियों से ली जानकारी

 शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को गाड़ी संख्या 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) अनुभव पाठक, मंडल परिचालन प्रबंधक रतनदीप गुप्ता, और कोचिंग डिपो अधिकारी बनारस विनीत रंजन सिंह उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने जनरल और स्लीपर कोचों में पानी की उपलब्धता, वाटर रिफलिंग, शौचालय की साफ-सफाई, कोच सरफेस और सीटों की सफाई का निरीक्षण किया और सभी कुछ सुचारू पाया। उन्होंने यात्रियों से सीधा संवाद कर ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया और यात्रियों से संतोषजनक उत्तर पाकर संतुष्ट हुए।

इसके बाद, उन्होंने वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के कोचों में पानी, शौचालय, कोच की सफाई और कोच में मिलने वाले लिनेन (तकिया, चादर, कंबल और तौलिया) तथा ओ बी एच एस स्टाफ का निरीक्षण किया। उन्होंने वातानुकूलित कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों से सीधा संवाद कर प्रदत्त सुख- सुविधाओं में कठिनाइयों के बारे में पूछा, लेकिन किसी भी यात्री ने कोई समस्या नहीं बताई।

इसके उपरांत, श्री श्रीवास्तव ने ट्रेन से बाहर निकलकर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की संरक्षा के संबंध में वैक्यूम ब्रेक, व्हील बेस, और यच टाइप क्लैम्प के अनुरक्षण की गुणवत्ता परखी और संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में समुचित यात्री सुख-सुविधाओं समेत गाड़ी के शौचालय और वाशबेसिन में जल की निर्बाध आपूर्ति और स्वच्छता सुनिश्चित करने के संबंध में भी निर्देश दिए।

निरीक्षण से पूर्व, मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म सं 08 पर स्थित यांत्रिक कार्यालय का निरीक्षण किया और ओ बी एच एस स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles