Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

लाखों वाहन चालकों पर लटकी चालान की तलवार-विकल्प नहीं दे रहा है परिवहन विभाग,

$
0
0

– सभी पुराने वाहनों पर एचएसआरपी (HSRP) लगाने की तिथि खत्म होने में 5 दिन शेष-1 अगस्त से पुलिस करेगी चालान

(शिवराज बारवाल मीना)

जयपुर/टोंक।स्मार्ट हलचल/परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी पुराने वाहनों में 31 जुलाई तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नम्बर लगाना अनिवार्य किया गया था तथा जिन वाहनों पर एचएसआरपी नम्बर अभी तक नहीं लगे है, उनका आगामी 1 अगस्त से पुलिस द्वारा चालान काटना शुरू होगा, जो कि 2000 से लेकर 10000 रूपये तक है, लेकिन सरकार ने जिनको एचएसआरपी (HSRP) लगाने का जिम्मा दे रखा है वो कंपनिया HSRP लगाने में नाकाम साबित हो रही है, ग्राहकों वाहन चालकों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी एचएसआरपी लगाने के लिए लगभग 6 माह आगे की तारीख दी जा रही है। क्योंकि राजस्थान में सिर्फ कुछ वाहन निर्माताओं को इसके लिए अधिकृत किया गया हैं और उनके वाहन शोरूम बहुत ही कम संख्या में है, जिस कारण लोगों को आवेदन के बाद भी 6-7 महीने तक का इंतजार समय दिया जा रहा है, जबकि कुछ राज्यों में वाहन विनिर्माताओं के साथ ही एचएसआरपी प्लेट बनाने वाली कंपनियों को भी अधिकृत किया जा रहा है, जिससे आवेदन के साथ ही प्लेट गाड़ी पर लग जाती है, परंतु राजस्थान में नम्बर प्लेट बनाने वाली कंपनियों को अधिकृत नहीं करने तथा सिर्फ वाहन शोरूम का ही विकल्प होने से यह समस्या पैदा हो रही है तथा साथ ही ग्राहको वाहन चालकों को मनमानी राशि भी चुकानी पड़ती है, जैसे की जानकारी अनुसार भारी वाहनों की सरकार द्वारा तय राशि 730 है, मगर इसके लिए 2500 से 3000 तक की राशि चुकानी पड़ती है। क्योंकि अभी तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 3 से 4 लाख वाहनों पर ही प्लेट लग पायी है, ऐसे में अगर सरकार 1 अगस्त से चालान शुरू करती है तो लगभग 25 से 30 लाख वाहनों पर चालान की तलवार लटक सकती है, जिससे आमजन वाहन चालकों के लिए यह बहुत ही तकलीफ का विषय बन सकता हैं। ऐसे में अगर सरकार ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को अधिकृत करती है तो ग्राहक आसानी से प्लेट लगवा सकेंगे तथा चालान की कार्यवाही से बच सकेंगे। हाल ही में सरकार द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया कि जिसके पास आवेदन की रसीद होगी, उसका चालान नहीं होगा, लेकिन यहाँ सवाल ये है कि सरकार वाहनों पर प्लेट लगवाना चाहती है या उन कंपनियों का व्यापार बढ़ाना चाहती है जो पहले से ही 6 से 7 महीने तक का इंतजार समय दे रहे है। अगर सरकार की मंशा गाड़ियों पर एचएसआरपी प्लेट लगवाने की है तो सरकार को ज्यादा से ज्यादा विकल्प देने चाहिये, ताकि जल्द से जल्द सभी गाड़ियों पर एचएसआरपी प्लेट लग सके, अन्यथा 6-7 महीने बाद उन पर प्लेट लगेगी भी या नहीं, इसकी पुष्टि कर पाना भी मुश्किल होगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles