Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सरस डेयरी संचालक अशोक सैनी के समर्थन में दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन,

$
0
0

सरस डेयरी संचालक अशोक सैनी के समर्थन में दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन,

– सूचना पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमरूद्दीन खान भी दिव्यांग के हित में पहुंचे उपखंड अधिकारी कार्यालय पर,

– दिव्यांगों ने तहसीलदार उनियारा कैलाश मीणा को सौंपा ज्ञापन-खुद दिव्यांग तहसीलदार ने सकारात्मक भाव से दिव्यांगों की भावना को समझा

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/उनियारा। स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा में नगरपालिका मण्डल द्वारा तीन सरस डेयरी बूथ संचालित है, लेकिन नगरपालिका उनियारा द्वारा तीनों सरस डेयरी बूथों की जगह का स्थानांतरण करने के आदेश बीते दिनों जारी किए गए थे। नगरपालिका उनियारा से आदेश जारी होते
ही गीता होटल के पास मजदूर आश्रय स्थल के पास संचालित एक दिव्यांग अशोक कुमार सैनी अपने सरस डेयरी बूथ चलाकर पिछले 4 साल से अपना जीवन यापन कर रहा था। लेकिन उनियारा नगरपालिका द्वारा नियमानुसार वहां से जगह स्थानांतरण कर पोस्ट ऑफिस उनियारा के सामने कर दिया गया, 14 जुलाई 2024 को जैसे ही दिव्यांग अशोक सैनी ने अपनी सरस डेयरी बूथ की केबिन रखने के बाद उनियारा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर व आसपास के लोगों ने दिव्यांग अशोक सैनी की डेयरी बूथ का विरोध किया और विरोध कर उनियारा उपखण्ड अधिकारी उनियारा को भी ज्ञापन दिया और ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अवैध केबिन रखकर कब्जा कर पोस्ट ऑफिस व एटीएम का रास्ता बंद कर दिया, इसी समस्या को देखते हुए सरस डेयरी संचालक अशोक कुमार सैनी ने उनियारा अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीणा को ज्ञापन देकर 22 जुलाई को मांग रखी थी कि पोस्ट ऑफिस के यहां से स्थानांतरण कर मुझे पुरानी जगह मजदूर विश्राम आश्रय स्थल पर ही लगाने की अनुमति दें इस समस्या को अखबार व न्यूज़ चैनलों में चलने के बाद जिले में संचालित दिव्यांग जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने दिव्यांग हित की आवाज उठाकर दिव्यांग अशोक के समर्थन में समिति के पदाधिकारी उतरे और 24 जुलाई 2024 को उनियारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया और ज्ञापन देकर बताया कि दिव्यांग अशोक सैनी को पुनः उसी स्थान मजदूर आश्रय स्थल गीता होटल बस स्टैंड पर सरस डेयरी बूथ लगाने की अनुमति दें क्योंकि 14 जुलाई से सरस डेयरी बूथ बंद है जिससे दिव्यांग अशोक सैनी की आर्थिक समस्या से जूझ रहा है अशोक सैनी अपने परिवार का भी पालन पोषण करने के लिए आर्थिक स्थिति के कारण मजबूरन होकर दर-दर भटक रहा है। इस समस्या को देखते हुए टोंक में संचालित दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारी ने बुधवार 24 जुलाई को ज्ञापन दिया जिसमें मांग रखी कि दिव्यांग को पुनः उसी स्थान पर सरस डेयरी बूथ आवंटित करने की अनुमति दें ज्ञापन देने वाले दिव्यांगजन कल्याण समिति के सचिव शंभूदयाल बैरवा, अध्यक्ष सुरेश कुमार महावर, कोषाध्यक्ष राजकुमार महावर, सदस्य बिहारी लाल मीणा फतेह गंज, राकेश कुमार राजोरा टोंक, पवन पारीक, भागीरथ, रामकेश मीणा, दीपक कुशवाह, अशोक, उम्मेद सिंह चौहान जिला सचिव कांग्रेस कमेटी, रूपेन्द्र सिंह समाजसेवी सहित क्षेत्र के दिव्यांगजन मौजूद थे।
——– कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष कमरूद्दीन खान पहुंचे दिव्यांगो के बीच ——–
दिव्यांगजन समिति के दिव्यांगों ने अपनी आवाज बुलंद की, उनकी भावनाओं को समझकर मौके पर अलीगढ़ उनियारा कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष कमरूद्दीन खान भी दिव्यांगो के बीच एसडीएम कार्यालय में पहुंचे, उनके साथ में कांग्रेस सेवादल के जिला सचिव उम्मेद सिंह चौहान, समाजसेवी रूपेन्द्र सिंह भी पहुंचे। उसके बाद तहसीलदार कैलाशचन्द मीणा को ज्ञापन दिया गया और तहसीलदार ने दिव्यांगों की भावना को समझकर उनको आश्वासन दिया कि मैं स्वयं भी दिव्यांग हूं और आपकी बात को नगरपालिका मण्डल के समक्ष रखकर समस्या का समाधान करवाऊंगा।
——— विकलांग जनक्रांति सेना के राजस्थान प्रमुख सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने दिव्यांग के हित में उतरकर वीडियो किया जारी ———
उनियारा में सरस डेयरी से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद विकलांग जनक्रांति सेना के राजस्थान प्रमुख सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने दिव्यांग अशोक सैनी के समर्थन में उतरकर सरस डेयरी बूथ को पुरानी जगह मजदूर आश्रय स्थल गीता होटल के पास ही रखने की मांग रखी और वीडियो जारी कर कहा कि उनियारा नगर पालिका मण्डल, उपखण्ड प्रशासन उनियारा दिव्यांग के हित में उसकी समस्या की भावनाओं को समझकर जल्द से जल्द पुनः उसी जगह सरस डेयरी स्थापित करवाने की विनती की हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles