
वैर नगर पालिका द्वारा बिजली घर चौराहे पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर नगर पालिका द्वारा बिजली घर चौराहे पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समय अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मच गया तथा वह नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के सामने अतिक्रमण हटाने के लिए समय देने की गुहार लगाते रहे। पीडितो ने इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सोपा जाना बताया है। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का कुछ लोगों ने समर्थन किया तथा नगर पालिका के द्वारा की गई कार्यवाही को अच्छा बताया है तो कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए बताया कि कस्बे में भारी मात्रा में अतिक्रमण हो रहे हैं नगर पालिका ने रैस्ट हाउस के सामने सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमणों को हटाकर रस्म अदायगी की है प्रत्यक्ष दर्शियो ने आरोप लगाया है कि कस्बे में भारी मात्रा में हो रहे अतिक्रमणों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । नागरिकों ने सुझाव दिया कि नगरपालिका अतिक्रमणो को लेकर सर्वे कराये तथा अतिक्रमणकारियों को समय देकर उन्हें हटाने के करवाई करें जिससे कस्वा अतिक्रमण मुक्त हो सके। नगर पालिका द्वारा अधिशासी अधिकार पी एस गुर्जर के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समय तहसीलदार महेश शर्मा मय पुलिस जाप्ता के मौजूद रहै। इसके अलावा नगर पालिका स्टाफ परशुराम धाकड, जेईएन कृष्ण कुमार, उपेंद्र गौड़, राजेंद्र वर्मा, अशोक धाकड़, आदि मौजूद रहै।