
पुनित चपालोत
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र में फन सिटी वाटर पार्क के समीप एक कंपाउंडर पर बोलेरो सवार दो बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया । घायल कंपाउंडर का अस्पताल में इलाज जारी है । घायल कंपाउंडर प्रवीण सिंह ने बताया कि वह मालू हॉस्पिटल से ऑपरेशन करके कार से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान फन सिटी वाटर पार्क के समीप उनकी कार को एक बोलेरो ने आगे लगाकर रोका और फिर बोलेरो में से दो युवक उतरे और उन्होंने उन पर चाकूओ से हमला कर दिया हमले में दोनों चाकू उनके पेट में लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल को पहले निजी अस्पताल लाया गया तथा बाद में महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । घायल ने बताया की वह दोनो हमलवारो को नही जानते है और पहली बार देखा । यह हमला क्यू हुआ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश कर रही है ।