
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । परिवहन विभाग में अवैध वसूली की शिकायतों के बाद मंगलवार शाम अजमेर एसीबी की टीम ने भीलवाड़ा में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। अजमेर एसीबी की टीम भीलवाड़ा आरटीओ इंस्पेक्टर व अन्य कार्मिकों को चेकिंग स्पॉट से पूछताछ के लिए पुर थाने लेकर पहुंची है । जानकारी के अनुसार अजमेर एसीबी की टीम को भीलवाड़ा आरटीओ फ्लाइंग टीम द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के बाद सोमवार को अजमेर एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने पुर बाइपास पर भीलवाड़ा आरटीओ इंस्पेक्टर महेश पारीक सहित मौके पर मौजूद अन्य कार्मिकों को वाहनों की चेकिंग करने के दौरान पूछताछ की। इनके जवाब से सेटिसफ़ाई नहीं होने पर एसीबी टीम आरटीओ फ्लाइंग टीम को अपने साथ लेकर पुर थाने पहुंची है । एसीबी टीम द्वारा आरटीओ फ्लाइंग उनके द्वारा काटे गए चालान , डेटा और कैश की एंट्री चेक की जा रही है । चेकिंग पूरी होने पर डिटेल सामने आएगी।
एसीबी अजमेर के एडिशनल एसपी भाग चंद मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा चित्तौड़ हाईवे पर परिवहन विभाग की फ्लाइंग टीम द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत एसीबी मुख्यालय को मिली थी। इसके बाद सोमवार को एसीबी के महानिदेशक एसपी मीणा के निर्देशन में टीम भीलवाड़ा पुर बाईपास स्थित हजारी खेड़ा पहुंची। यहां परिवहन विभाग की फ्लाइंग टीम मिली चेकिंग करती मिली। इस टीम में इंस्पेक्टर महेश पारीक सहित पांच संविदाकर्मी शामिल थे और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मोके पर उनकी गाड़ी की तलाशी ली और इनकी गाड़ी में 147440 मिले । अब इन रुपयों के संबंध में जांच में मालूम किया जाएगा क्या वो लीगल रूप से चालान की राशि थी या अवैध रूप से रिश्वत की राशि । इनकी पॉश मशीन , रजिस्टर व अन्य डॉक्यूमेंट की जांच से उस अमाउंट को खोला जाएगा उसके बाद ही क्लियर हो पाएगा राशि रिश्वत की है या चेकिंग की ।अजमेर एसीपी की टीम द्वारा अचानक हुई कार्रवाई से आरटीओ ऑफिस में हड़कंप मच गया। डिपार्टमेंट के कई अधिकारी और बाबू ऑफिस से गायब हो गए । फिलहाल पुर थाने में कार्रवाई जारी है। टीम ने आर टी ओ इंस्पेक्टर महेश पारीक, संविदा कर्मी लक्ष्मण गुर्जर, हरिसिंह, तेज सिंह, रमेश कुमार और डीटू खान को डिटेन किया है ।