Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित

$
0
0

ल जीवन मिशन की बैठक आयोजित

25 जुलाई को होगी विशेष ग्राम सभा

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर /स्मार्ट हलचल/जल जीवन मिशन के जिले में कार्यों की समीक्षा जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सोमवार को की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि आगामी 25 जुलाई को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के कार्यो का भी प्रमाणीकरण किया जाएगा। हर घर जल योजना के शत प्रतिशत सेक्यूरेटेड एवं रिपोर्टेड ग्रामों की विशेष ग्राम सभा में इन कार्यो का प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसके लिए सरपंच एवं विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। विशेष ग्राम सभा के एजेण्डा में जल जीवन मिशन के कार्यो का प्रमाणीकरण शामिल होगा।

जल जीवन मिशन के कार्यो का निर्धारित मानकों के अनुसार सेच्युरेशेन कर उसे पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही जीयो टेगिंग फोटो भी अपलोड़ की जाए। जल जीवन मिशन के कार्यो के लिए पाईप लाईन के पाईपों की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए। सेच्युरेशन कार्य की रिपोर्टिंग ऑनलाईन करें। साथ ही रिपोर्टेड कार्यो का प्रमाणीकरण करने की गति बढ़ाए। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सा संस्थानों एवं ग्राम पंचायत भवनों को दिए गए जल सम्बन्धों को विभाग स्तर पर सत्यापित किया जाए। प्रति ग्राम पंचायत दो-दो नल जल मित्र के प्रस्ताव भी लिए जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती तारामती वैष्णव, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी, अधीक्षण अभियंता श्री विष्णु प्रकाश शर्मा, श्री सम्पत जीनगर, श्री नरेन्द्र कुमार तथा आईएसए समन्वयक श्री कुशाल चन्देला उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles