
तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट द्वारा दस क्विंटल चुना
सरोवर में बढ़ाया जाएगा ऑक्सीजन लेवल
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/ स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर की पवित्रता व कुछ दिनों से मर रही मछलियों को बचाने हेतु तीर्थ पुरोहित की सबसे बड़ी संस्था तीर्थ पुरोहित संघ ने यह कदम उठाया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवित्र पुष्कर सरोवर में पंद्रह किलो चुना रोज डाला जाएगा ताकि जलीय मछलियों का जीवन ऑक्सीजन की कमी से बचाया जा सके।
ट्रस्टी विमल पाराशर उर्फ़ बादल ने बताया की मंगलवार तीर्थ पुरोहित संघ के कर्मचारियों ने पंद्रह किलो चुना सरोवर में अलग अलग जगह पर डाला गया।बाकी बचा चुना नगर परिषद प्रशासन को सौंप दिया जाएगा ।जिसको प्रशासन आवश्कतानुसार अपने कर्मचारियों से सरोवर में डलवाने की कार्रवाई करेगी ।