
वैर नगर पालिका पर विद्युत विभाग का 37Nos. विद्युत कनेक्शनों पर 49797094 रुपए विद्युत बिल बकाया।
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर में नगर पालिका वैर के 37Nos. विद्युत कनेक्शन पर 49797094 रुपए एवं नगर पालिका भुसावर के 15Nos. विद्युत कनेक्शनों पर 6112357 रुपए विद्युत निगम की बकाया राशि शेष है।सहायक अभियंता(पवस ) जयपुर डिस्कॉम ,वैर द्वारा बताया कि निगम अधिकारियों के बार-बार अनुरोध एवं विभागीय पत्राचार के बावजूद नगरपालिका प्रशासन द्वारा विद्युत बिलों की बकाया राशि जमा नहीं करवाई जा रही है और ना ही इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है आर्थिक संकट से जूझते विद्युत निगम पर बकाया राशि जमा करवाने का भारी दबाव है। अतः मजबूरन नगर पालिका वैर व भुसावर के विद्युत कनेक्शन संबंध विच्छेद करने की कार्रवाई की जावेगी। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।यह जानकारी सहायक अभियंता(पवस ) जयपुर डिस्कॉम ,वैर द्वारा दी गई।