
भीलवाड़ा । कारोई पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डप्पर और एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त किया और कुल 34 टन अवैध बजरी जब्त की । पुलिस ने अवैध बजरी के इस मामले में आरोपी बाबु लाल भील और अशोक कंजर को गिरफतार किया । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा रोशन पटेल के निर्देशन और वृताधिकारी गंगापुर रितेष कुमार के सुपरवीजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन एवं अवैध खनिज मिट्टी दोहन की रोकथाम के लिए कारोई पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक बिना नंबरी डम्पर मय 30 टन बजरी एवं एक ट्रेक्टर ट्रोली मय 4 टन बजरी के जब्त कर दोनो वाहनो के चालको को गिरफतार किया । पुलिस के अनुसार उक्त कार्यवाही नौगावा चैराया थाना क्षेत्र कारोई में की गई । टीम में लक्ष्मीनारायण गुर्जर एसएचओ कांस्टेबल विक्रम, बाबुराम और नरेन्द्रसिह शामिल थे ।