
स्मार्ट हलचल दूनी/घाड थाना अंतर्गत कल्याणपुरा गांव में एक किसान अपने कुएं पर रात्रि में फसल की रखवाली कर रहा था जो 22 जुलाई की रात्रि 8 बजे के लगभग खेत पर ही कोई जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे वह अचेत हो कर गिर गया।घटना का पता तब चला जब मृतक रामप्रकाश पुत्र लादू लाल बैरवा उम्र 53 वर्ष निवासी कल्याणपुरा का खाना लेकर मृतक का साला कमलेश कुमार बैरवा कुएं पर गया तो वहाँ मृतक रामप्रकाश अचेत अवस्था मे पड़ा था। जिसकी घर पर सूचना देने पर अन्य परिजन उसे कुएं पर खेत से लेकर इलाज के लिए दूनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर जांच के बाद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक रामप्रकाश बैरवा के बड़े भाई रामकल्याण बैरवा ने घाड थाने में मृग दर्ज करवाई है।जिसमें बताया की 22 जुलाई को उसका भाई कुएं पर खेत मे फसल की रखवाली कर रहा था जो तकरीबन रात्रि 8 बजे के लगभग मृतक रामप्रकाश का शाला कमलेश कुमार बैरवा निवासी गांधीग्राम प्रथम रामप्रकाश का खेत पर खाना देने गया तो वह अचेत अवस्था मे मिला उक्त घटना की घर पर जानकारी देने पर अन्य परिजन भी खेत पर पहुंच कर उसके इलाज के लिए दूनी सीएचसी लेकर गये जँहा पर डॉक्टरों ने जाँच के बाद रामप्रकाश बैरवा को मृत घोषित कर दिया। घाड थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुये धारा अंतर्गत 194 बीएनएसएस पंचनामा तहरीर के आधार पर मृतक के शव को दूनी की मोर्चरी में रखवा दिया जिसका 23 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे के लगभग डॉक्टरों द्वारा शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द करने पर मृतक का शाम 5 बजे के लगभग अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक के चलते चूल्हे तक नही जले।देर रात से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के तीन बड़ी लडकिया व दो बेटे है सभी बच्चों की शादी हो गई एक छोटा लड़का लोकेश उम्र 18 अभी अविवाहित ही है।तीनो लडकिया उनके सुसराल रहती है दोनों लड़के बाहर मेहनत मजदूरी करते है मृतक व उसकी पत्नि दोनों गांव ही खेती व अन्य मजदूरी करते थे अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।