
भीलवाड़ा । रायपुर थाना पुलिस ने 6 ट्रेक्टर मय ट्राॅलीयों को कोठारी नदी से अवैध बजरी खनन मे डिटेन किये है । इसके अलावा 2 ट्रेक्टर ट्राॅली को अवैध बजरी परिवहन करते हुये जब्त किया और थाने लाकर खड़ा किया अग्रिम कार्यवाही के लिए माईनिंग विभाग को सूचना दी। पुलिस ने कुल 18 टन अवैध बजरी भी जप्त की। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त आईपीएस के आदेषानुसार रोषन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा भीलवाडा और रितेष कुमार वृताधिकारी वृत्त गंगापुर के निकटतम सुपरविजन में थाना क्षेत्र की कोठारी नदी से लगातार हो रहे अवैध बजरी खनन रोकथाम के लिए राजेन्द्र सिह थानाधिकारी रायपुर के नेतृत्व मे गठित टीम ने कार्यवाही कर अवैध बजरी खनन व परिवहन करते कुल 8 ट्रेक्टर मय ट्रालियों मे 18 टन अवैध बजरी से भरे हुये को डिटने कर थाना रायपुर परिसर मे खडे कराये गये।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिह और हैड कानि ओकारसिह, हैड भवानी सिह, हैड कानि घीसालाल, कानि सुनिल, कानि राजेश, कानि शेतानसिह, चालक कानि महेन्द्र द्वारा रात्रि गस्त के दौरान कोठारी नदी से अवैध बजरी खनन करते हुये कुल 6 ट्रेक्टर ट्रालियो मे अवैध बजरी भरी हुयी को और 2 ट्रेक्टर ट्राॅलियो को अवैध बजरी का परिवहन करते हुये डिटेन कर थाना रायपुर परिसर मे खडे कराये गये। अग्रीम कार्यवाही हेतु सुचना माईनिंग विभाग को दी गई। उक्त ट्रेक्टरो के चालक मौके से फरार हो गये।