
कठूमर थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरफ्तार कर उससे तीन चोरी की बाइक की बरामद
दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को तुसारी रोड से गिरफ्तार कर उससे तीन चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से दो दिन पूछताछ कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि बाइक चोर उन्नीस वर्षीय विकास पुत्र प्रकाश जाटव निवासी नंगला मतुआ को एक चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने उक्त बाइक एमआई थाने क्षेत्र से चोरी की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चौहान ई़ट भट्टा के पास से दो बाइक और बरामद की है।