
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत कोटवास से नथोले का पुरा व खरैटा होते हुए हिंडौन सिटी जानें वाले मार्ग पर कीचड़ एवं गंदे पानी का जमाव होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर जल भराव की समस्या के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने गांव नथोले के पुरा में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
नथोले का पुरा निवासी अमृत फौजी सहित काफी ग्रामीणों ने बताया कि कोटवास से हिंडौन जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर गंदे पानी एवं कीचड़ का जमाव होने के कारण आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। जलभराव के कारण स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है। दन सिंह के पुरा से मदन के पूरा तक तो सड़क की हालत बेहद खराब है। सड़क पर गहरे गड्ढे होने एवं जल भराव होने के कारण हादसा घटित होने की आशंका भी बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों एवं सरपंच को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीण अमृत फौजी सहित काफी लोगों ने क्षेत्रीय विधायक दर्शन सिंह गुर्जर एवं जिला कलेक्टर से सड़क का निर्माण करवा कर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।