Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सोना प्रोसेस में कार्यरत महिला की हादसे के 16 दिन बाद इलाज के दौरान मौत,परिजनों नें फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन

$
0
0

मुकेश खटीक
मंगरोप।चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर स्थित सोना
प्रोसेस हाउस में गत 28 जून को हादसे में घायल हुई महिला मजदूर की अहमदाबाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।रविवार शाम शव को लाने के बाद परिजनों व बंजारा समाज के लोगों ने 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर करीब दो घंटे फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया।बाद में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा आठ लाख रुपये मुआवजे की राशि देने पर सहमति बनने पर मामला शांत हुआ।हमीरगढ़ पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के ढाणी जावद निवासी सीमा 28 पत्नी सोहन बंजारा पुत्री गोपाल बंजारा गत 28 जुन को बरड़ौद चौराहे के समीप स्थित सोना प्रोसेस में मजदूरी करने गई थी।कार्य करने के लिए लिफ्ट से चढने के दौरान उसे गर्दन के पीछे गंभीर चोट आ गई।सीमा को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर अहमदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।परिजन व समाज के लोग अहमदाबाद से शव लेकर आ गए।बाद में परिजन व बंजारा समाज के लोग शाम करीब 5 बजे प्रोसेस हाउस के गेट पर
पहुंचकर 20 लाख रुपये मुआवजे की राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।सूचना पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की।मृतका के परिजनों व प्रबंधन के बीच बातचीत हुई।दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद दोनों पक्षों में
आठ लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनने पर प्रदर्शन खत्म हो गया।मृतका एक बेटे की मां थी।पति ने उसे छोड़ दिया था।पुलिस ने बताया कि सीमा हादसे के दो दिन पूर्व अपनी समाज के एक ठेकेदार के जरिये इस फैक्ट्री में काम करने आई थी और 28 जुन को प्रोसेस हाउस में हादसे का शिकार हो गई।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles