Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

आवारा जानवरों के एक झुंड से बचने के चक्कर मे शनिवार तड़के जयपुर की तरफ जा रहे ट्रेक्टर ट्राॅली एवं स्लीपर कोच की भिड़ंत

$
0
0

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल।वैर राजस्थान में भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर हलैना बस स्टेण्ड के पास आवारा जानवरों के एक झुंड से बचने के चक्कर मे शनिवार तड़के जयपुर की तरफ जा रहे ट्रेक्टर ट्राॅली एवं स्लीपर कोच की भिडन्त में ट्रेक्टर चालक के घायल होने के साथ बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री चुटैल हो गए। सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर के दो टुकड़े हो जाने से साथ स्लीपर कोच को भी काफी नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ईश्वरीय कृपा से बस चालक-परिचालक सहित 42 यात्री बाल-बाल बच गए। दुर्घटना की जानकारी पर जाप्ते के साथ मोके पर पहुचे थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामू सिंह ने घायल ट्रेक्टर चालक डीग जिले के कस्वा कुम्हेर निवासी दान सिंह जोगी पुत्र रामा जोगी को कस्वा हलैना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के बाद छुटटी दे दी। हादसे की जानकारी के बाद भी टोल कम्पनी की सुरक्षा टीम,एम्बूलेस एवं मैडिकल टीम के घटनास्थल पर नही पहुचने से नाराज ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते नेशनल हाइवे फोरलेन पर आवारा जानवरों की रोकथाम किये जाने की माँग की।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles