
स्यावता मालाजी महाराज मन्दिर प्रांगण में किया पौधारोपण
स्मार्ट हलचल दूनी/कनवाडा ग्राम पंचायत के स्यावता गांव में मालाजी महाराज के स्थान पर पाल आदि जगह पर 50 पौधे लगाये गये। सामाजिक कार्यकर्ता नृसिंह मीणा,प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार देवतवाल,अशोक प्रजापत,मनोज,कमल मीणा,खेमराज मीणा आदि सदस्य ने मिलकर पौधारोपण किया।