
बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बें के बानसूर अस्पताल में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया गया। शिविर में सुबह से ही रक्तदान करने वाले युवाओं और महिलाओ को भीड़ रही। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 168 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया। डाॅ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है इससे बड़ा कोई दान नही है। हमारा खून किसी को जीवन दान दे सकता है। उन्होंने बताया कि खून दान करने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। खून दान करने से शरीर में बीमारिया होने का खतरा कम रहता है। इस मौके पर डाॅ. सौरभ गुप्ता, दो प्रेक्षा अग्रवाल, प्रिंसिपल योगेश कुमार शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मुकेश सैनी सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।