
सांवर मल शर्मा
आसींद । आसींद उपखंड क्षेत्र के झालरिया पंचायत के पापड़िया गांव में तीन दिन पूर्व बिला नाम भूमि पर बने मकान को प्रशासन ने हटा दिया पूरे परिवार में कुल 11 सदस्य है जो वर्षों से इस मकान में निवास कर रहे थे उनको अब खुले में खेत पर रहना पड़ रहा है । वही कैलाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान को गिराते समय प्रशाशन से कुछ दिनों की मोहलत मांगने पर भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया एवं पूरा मकान गिरा दिया जिसमें कैलाश रावत के माता-पिता एवं भाई के साथ ही कुल 11 सदस्य इस मकान में निवास कर रहे थे वहीं अब यह पूरा परिवार बारिश के मौसम में भी खुले में रहने को विवश है । पापड़िया निवासी बालू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मण सिंह का परिवार कहीं वर्षों से खेत पर मकान बनाकर रह रहा था आए दिन प्रशासन द्वारा इनको परेशान किया जा रहा था अगर हटाना ही था तो बारिश के मौसम में क्यों हटाया गर्मी में हटाया जा सकता था । ग्रामीण ने जानकारी देते हो बताया कि लक्ष्मण सिंह रावत के दो पुत्र एवं पूरा परिवार वही निवास कर रहा है । आसींद तहसीलदार भंवर लाल सेन ने बताया की इस परिवार को अनेक बार प्रशासन द्वारा नोटिस के माध्यम से बताया गया लेकिन परिवार ने नहीं हटाया इस कारण बिला नाम भूमि में बना था मकान इस लिए हटाया ।सरपंच जगदीश कुमावत ने बताया कि वर्षों से रह रहे परिवार को कुछ दिनों की मोहलत देनी चाहिए या बारिश का समय निकलने के बाद हटाना चाहिए प्रशासन ने गलत किया ।