Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जोगी समाज ने लगाई मृत्यु भोज पर पाबंदी, अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि आवंटन करवाने की बनाई कार्य योजना

$
0
0

जोगी नाथ समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक में विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का लिया निर्णय
प्रदेश के कई जिलों से जोगी समाज के प्रतिनिधियों ने की शिरकत 
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/जोगी नाथ समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक शुक्रवार को यहां जटवाड़ा रोड के पास स्थित गोरख नगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर लाल जोगी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से मृत्यु भोज पर पाबंदी लगाने सहित कई सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा विभिन्न गांवों एवं शहरों में जोगी समाज के अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि आवंटन करवाने की कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में प्रदेश के कई जिलों से जोगी नाथ समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जोगी समाज के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ जोगी सूरौठ ने बताया कि बैठक में समाज के लोगों ने शिक्षा पर ध्यान देने एवं फिजूलखर्ची की कुरीतियों को त्यागने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर लाल ने कहा कि समाज के लोग संगठित रहकर रचनात्मक कार्यों पर ध्यान दें तथा अपने बच्चों को पूरी शिक्षा दिलाएं। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में जोगी समाज के लोग निवास करते हैं तथा वहां पर अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि नहीं है तो संबंधित ग्राम पंचायत एवं पटवारी से अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार करवा कर प्रशासन को भिजवाए। जिससे भूमि आवंटित करवाई जा सके। बैठक में मृत्यु भोज पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजस्थान नाथ समाज के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनंदन टोडाभीम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर नाथ जोगी, राजस्थान नाथ समाज के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दरब सिंह जोगी, दौसा जिला अध्यक्ष शिवचरण जोगी, करौली जिला अध्यक्ष राजेंद्र जोगी, गंगापुर जिला अध्यक्ष धारा सिंह, भरतपुर जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, डीग जिला अध्यक्ष फूल सिंह पहलवान, प्रेम सिंह खेड़िया, बाबूलाल हिंडौन, काडू नाथ ढिंढोरा , मदन फुलवाड़ा, राधे जोगी, जगदीश जोगी, मोहन जोगी, रामदयाल ग्राम सेवक जटवाड़ा, मुंशी जोगी, सुबुद्धि जोगी, मुकेश जोगी, ओमी जटवाड़ा सहित काफी संख्या में जोगी समाज के प्रतिनिधियों ने समाज सुधार के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में सामाजिक समरसता बनाए रखने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles