
भीलवाड़ा । रायपुर पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल हिस्ट्रीशीटर कालू उर्फ कालूराम डाकोत को गिरफ्तार किया है आरोपी ने एक पिकअप चोरी की थी जिससे पुलिस ने वह बरामद कर जप्त कर ली है । इस बदमाश के खिलाफ चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातो के दो दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज है । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेशानुसार वाहन चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिए रोषन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा भीलवाडा और रितेश कुमार वृताधिकारी वृत्त गंगापुर के निकटतम सुपरविजन में वाहन चोरी व अन्य चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए राजेन्द्र सिह उ.नि. थानाधिकारी रायपुर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई और आरोपी को पकड़ा गया । पुलिस के अनुआर 04.07.24 को प्रार्थी नंदलाल पिता सोहन तेली निवासी मानपुरा थाना रायपुर जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट दी कि उसकी चरणा बावजी चौराहे स्थित दुकान से अज्ञात चोर उसकी पिकअप को चोरी कर ले गये मामला कर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की । उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार गठित टीम के सदस्यो के द्वारा कडी मेहनत व अथक प्रयास कर आसूचना संकलन व तकनीकी विधि द्वारा थाना रायपुर के हिस्ट्रीशीटर कालू उर्फ कालुराम पिता स्व शांतिलाल डाकोत उम्र 24 साल निवासी घाटी रायपुर थाना रायपुर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया एवं चोरी की पिकअप को जब्त किया।