
बानसूर। स्मार्ट हलचल/नाबार्ड के 43 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार कों युवा जागृति संस्थान बानसूर ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नारायणपुर एसडीएम लक्ष्मी नारायण बुनकर, तहसीलदार लोकेश चौधरी, ग्राम पंचायत गढ़ी सरपंच, युवा जागृति संस्थान सचिव गोकुल चंद सैनी, संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी व ग्रामीणों नें 31 बरगद के पौधे व 70 पौधें सरकारी विद्यालय में कुल 101 पौधें लगाएं गए। इस दौरान हावड़ा जोहड़, ग्राम पंचायत गढ़ी में प्रातः 11:00 बजे शुरू किया गया संस्था द्वारा यह कार्य कई गांवों के सरकारी विद्यालयों ,मंदिर परिसर, अस्पताल इत्यादि में चलाया जा रहा है इसी कड़ी में नाबार्ड के 43 वें स्थापना दिवस के मौके पर भी काफी संख्या में संस्थान के स्वयंसेवक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधारोपण किया है। एसडीएम लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है संस्थान के ये प्रयास आगे बढ़ रहे हैं लोग वृक्षारोपण के लिए प्रेरित हो रहे हैं इसके लिए संस्थान के प्रशंसनीय कदम है तों वहीं बानसूर, थानागाजी, सरिस्का, अलवर इत्यादि जगहों पर भी पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किए गए हैं इस मौके पर महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए नाबार्ड द्वारा वितपोषित योजनाओं पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण समृद्धि के लिए कृत संकल्पित है इस दिशा में सामाजिक संस्था युवा जागृति संस्थान की भूमिका भी उल्लेखनीय है साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करने की अपील की गई फाउंडेशन के सचिव गोकुल सैनी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नाबार्ड का 43वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण के साथ मनाने पर प्रसन्नता हुई है। इस अवसर पर एसडीएम लक्ष्मीनारायण बुनकर, तहसीलदार लोकेश चौधरी, गढ़ी सरपंच, ग्राम सचिव,युवा जागृति संस्थान के सचिव गोकुल सैनी, संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी, प्रदीप चौधरी, उदयनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड थानागाजी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स, महिला मंडल के अध्यक्ष मनीषा सैनी ,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।