Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

राजसमंद में शिक्षिका प्रताड़ना के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर देवली में दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

$
0
0

राजसमंद में शिक्षिका प्रताड़ना के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर

देवली में दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

स्मार्ट हलचल देवली/राजसमंद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा अखेराज में कार्यरत शिक्षिका ललिता देवी वरिष्ठ अध्यापिका द्वितीय जो दलित वर्ग की महिला है। उसके साथ अन्य शिक्षकों तथा ग्रामीणों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इतना ही नही शिक्षिका के क्लास में पढ़ाने जाने पर कुर्सी हटा दी जाती है।विद्यालय के स्टाफ के शौचालय के ताला लगा दिया जाने का आरोप है। गांव में कमरा भी किराया पर नही देने से शिक्षिका को मजबूर हो कर राजसमंद कमरा लेकर रहना पड़ रहा है। बाहर से आने पर लेट होने पर गेट के ताला लगाने उपस्थिति रजिस्टर में लाल लाइन खींच कर अनुपस्थिति लगाने का आरोप लगे है। स्थानीय प्रभावशाली लोगों द्वारा बच्चों को भड़काया जाता है इतना ही नही शिक्षिका को सुनसान रास्ते से 6 किलोमीटर सफर तय कर स्कूल जाना पड़ता है। नोकरी करना दुष्वार हो गया है। 6 महीने से सेलरी रोक दी गई है। शिक्षिका पैदल जाती है तो असामाजिक तत्व उसका पीछा करने की बात भी ज्ञापन में बताई गई है।विद्यालय में दलित वर्ग की एकल शिक्षिका के साथ प्रताड़ित करने के मामलें में अम्बेडकर विचार मंच देवली के कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना पर आक्रोश जता कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त मामलें की निष्पक्ष जाँच करवा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles