
आसपुर में अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी, दूसरे बार दौरे पर पहुंचे संभागीय आयुक्त, राडवेज बस स्टैंड से रास्ता खुलवाया
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के आसपुर नगरपालिका क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर संभागीय आयुक्त दूसरे दौरे पर रहे। इस दौरान अतिक्रमण को लेकर अधिकारी सख्त नजर आए। आपको बता दें कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई थी। इस पर दूसरे दिन उपखंड अधिकारी के निर्देशन में बैठक बुलाकर गोल, खेड़ा और आसपुर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं तहसीलदार की ओर से बुधवार को गोल से अतिक्रमण हटाया गया था। इस दौरान अतिक्रमण हटाने के नाम पर महज खाना पूर्ति को लेकर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई। नीरज के पवन शुक्रवार को वापस आसपुर पहुंचे। जहां दोपहर 1 बजे से लेकर करीब 3 बजे तक जेसीबी लेकर अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। शुक्रवार को आयुक्त यातायात व्यवस्था लेकर बस स्टैंड पहुंचे। जहां रोडवेज बस स्टैंड से निजी वाहनों को रास्ता देने को लेकर तत्कान बने परकोटे को तुड़वाया। जिससे अब निजी वाहन रोडवेज बस स्टैंड से एंट्री करेंगे और आगे से निकल जाएंगे। जिससे पुराने बस स्टैंड पर यातायात प्रभावित नहीं होगा। वहीं आयुक्त ने रोडवेज बस स्टैंड पर अवैध केबिन, प्रताप सर्कल से पृथ्वीराज सर्कल के बीच अवैध रूप से बैठे सब्जी व्यापारी, दुकानों के आगे अवैध रूप से निकाले टीन शेड को मौके पर ही तुड़वा दिया गया।
काले कांच की गाड़ियों पर होगी कार्रवाई
संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान एक काले कांच की गाड़ी को रुकवाया और काली फिल्म हटाने के लिए कहा। वहीं आसपुर सी. आई. हरेंद्र सौदा को पाबंद करते हुए काले कांच की गाड़ियों पर नजर रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पीडब्ल्यूडी एईएन को किया पाबंद
आसपुर पीडब्ल्यूडी एईएन महेश अहारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा की सड़क पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नोटिस देकर सात दिन में कार्रवाई कर जवाब देने को कहा। वहीं अतिक्रमण नहीं हटाने पर खुद पर कार्रवाई को तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम चिमन लाल मीणा, तहसीलदार योगेंद्र कुमार वैष्णव, बीडीओ वाल सिंह राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील जैन, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच सहित सभी विभागों के कार्मिक मौजूद रहे।