Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पहली पत्नी से तलाक किए बिना दूसरी शादी की, शिक्षक पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला, 8 अन्य लोगों को भी बनाया आरोपी

$
0
0

पहली पत्नी से तलाक किए बिना दूसरी शादी की, शिक्षक पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला, 8 अन्य लोगों को भी बनाया आरोपी

Married a second time without divorcing his first wife,

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के आसपुर थाना में कतिसौर की एक महिला ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला ने अपने शिक्षक पति के द्वारा दूसरी महिला से शादी करने एवं दहेज लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया की कतिसौर निवासी विजया पंडया पत्नी राकेश पण्ड्या ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है। विया ने बताया की उसकी शादी फरवरी 2001 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के पश्चात् पति राकेश के साथ दाम्पत्य संबधों का निर्वहन किया। पांच वर्ष तक साधारण व्यवहार रखा। उसके बाद पति, सास, ससुर सहित अन्य इनके रिश्तेदारों द्वारा परेशान किया जाने लगा। वहीं दहेज की मांग करते हुए शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद भी में यातनाएं झेलती रही। विजया गर्भवती भी हुई, पुत्री को जन्म दिया । जिसकी 7 दिन बाद मौत हो गई। इसके बाद भी दो बार गर्भवती हुई पर पति द्वारा इलाज नहीं करवाया गया। जिससे समय पूर्व प्रसव हो गया। वहीं 2022 में मारपीट के दौरान हाथ फ्रैक्चर हो गया। सब सहन करने के बाद भी पति राकेश पंड्या द्वारा मेरे से तलाक लिए बिना दूसरी लड़की से शादी कर ली। जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है।

इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज

विजया की रिपोर्ट पर पति राकेश पुत्र तुलसीराम, ससुर तुलसीराम, सास सूर्या पत्नी तुलसीराम, ननदोई अरविंद पुत्र अंबालाल पंड्या, मामा ससुर डायालाल पूत्र उम्मेद राम, हीरालाल पुत्र उमियाशंकर, ननद कान्ता पत्नीअरविन्द, भवानीशंकर पुत्र रामशंकर, नाथी पत्नी रामशंकर एवं सागवाड़ा निवासी रूचि पुत्री चेतनलाल कलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles