
भीलवाड़ा । सदर और प्रताप नगर थाना पुलिस ने प्रतापनगर थाना क्षेत्र के रिको एरिया मे लेबर कांट्रेक्ट विवाद मे अवैध वसूली एवं रंगदारी के लिए जानलेवा हमला करने का वांछित और एक अन्य इनामी आरोपी को गिरफतार किया है । पुलिस के अनुसार घटना में शामिल 5000 रूपये का ईनामी आरोपी सुर्यप्रकाश निवासी पुर और पुखराज कोली निवासी जवाहर नगर भीलवाडा को गिरफ्तार किया है । इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपी गिरफतार हो चुके है तथा 1 नाबालिग को निरूद्ध किया है । वही घटना मे प्रयुक्त वाहन कार व ब्लैक स्कॉर्पियो भी जब्त की थी ।
राजन दुष्यन्त जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया कि थाना प्रतापनगर के रिक्को क्षेत्र में दिनांक 29.04.2024 को हुई जानलेवा हमला की घटना की गम्भीरता को देखते हुए विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में श्यामसुन्दर विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत्त सदर जिला भीलवाड़ा के सुपरविजन में वारदात के शीघ्र खुलासे के उपरान्त प्रकरण मे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
यह था मामला -:
दिनांक 29.04.2024 को प्रार्थी पन्नाराम पुत्र खेताराम जाट ने रिपोर्ट दी कि मैं व मेरे साथी रिक्को 4 फेस माधव चौराया पर बनी प्याउ के पास बैठे थे अचानक दो स्कॉर्पियो काला रंग की बिना नम्बरी- एक सफेद रंग की कार नेक्सोन माधव चौराया पर आकर रुकी जिसमे से सत्यनारायण उर्फ सत्तु पुत्र रतन गुर्जर, गौरीशंकर पुत्र गोपी गुर्जर 8-10 अन्य व्यक्ति थे, जिनमें से एक के पास पिस्टल व अन्य के पास डण्डे, लोहे के पाईप व तलवारे थी। उक्त सभी द्वारा हम पर जान से मारने के लिए हमला कर दिया। मेरे व मेरे साथीयों के गम्भीर चोटे आई आदि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की । थाना प्रतापनगर क्षेत्र में अवैध वसूली एवं रंगदारी के लिए दहशत फैलाना एवं जानलेवा हमला करने के आरोप आरोपी सुर्यप्रकाष निवासी संतोषी माता मंदिर के पास चुंगी नाका पुर थाना पुर जिला भीलवाडा व पुखराज कोली पिता दुर्गा प्रसाद कोली उम्र 32 साल निवासी खेडाखुट माताजी के पास जवाहरनगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा को गिरफतार किया गया। मामले मे अब तक कुल 10 आरोपी गिरफतार हो चुके है एवं 1 नाबालिग निरूद्व किया जा चुका है।
यह थे पुलिस टीम में
श्याम सुन्दर विष्नोई आर.पी.एस., प्रकाष चंद्र एएसआई वृत कार्यालय सदर, कैलाष सिंह हैड कानि वृत कार्यालय सदर, सुनील कुमार कानि थाना प्रतापनगर (विषेष योगदान), रामनिवास कानि थाना प्रतापनगर (विषेष योगदान) ।
यह हो चुके गिरफ्तार
सत्यनारायण उर्फ सत्तु गुर्जर पिता रतन लाल गुर्जर उम्र 20 साल निवासी कोली मोहल्ला पुर, सांवरमल गाडरी पिता भैरूलाल गाडरी उम्र 24 साल निवासी गाडरी मौहल्ला थाना पुर, ईश्वरचन्द आचार्य पिता सम्पत लाल आचार्य उम्र 21 साल निवासी सदर बाजार पुर, साजन पिता पप्पुलाल खटीक उम्र 20 साल निवासी चुंगी नाका के पास थाना पुर जिला भीलवाडा, नारू लाल बंजारा पिता दुर्गालाल बंजारा उम्र 33 साल निवासी कृषि उपज मण्डी के सामने थाना कोतवाली, सुरेष गुर्जर उर्फ सुर्या पिता घनष्याम गुर्जर उम्र 26 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी विजयनगर, भोलु माली पिता भैरू लाल माली उम्र 30 साल निवासी मालियो का मोहल्ला पुर, कालु लाल पिता नन्दलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी सुरास थाना माण्डल जिला भीलवाडा, विधी से संघर्षरत एक किशोर निरूद्ध