
Agniveers will get 10% reservation in CISF-BSF
पिछले काफी दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद आरक्षित कर दिए हैं. साथ ही सीआईएसएफ में फिजिकल टेस्ट में भी छूट मिलेगी.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुखों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुरूप उनके बलों में कांस्टेबल के 10 प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे.
सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब थलसेना, नौसेना और वायु सेना में कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है.
इसके साथ ही सरकार सीआईएसएफ के शारीरिक परीक्षा में भी छूट देगी। गृह मंत्रालय की तरफ से किये घोषणा में कहा गया है कि अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में नौकरी मिलेगी। इसके साथ ही पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित होंगी। पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक परीक्षाओं में भी छूट मिलेगी।
बता दें कि अभी हाल ही में संसद के सत्र में विपक्ष ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए थे और अग्निवीर को खत्म करने की मांग की थी जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि 158 संगठनों से सलाह लेने के बाद इस योजना को लागू किया गया था। विदित हो कि अग्निवीर योजना वर्ष 2022 में शुरू हुआ था जिसमें चार वर्षों तक नौकरी का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही 25 प्रतिशत अग्निवीरों को 15 वर्ष तक नौकरी बढ़ाये जाने का भी प्रावधान है।