Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

आचार्य विद्यासागर महाराज का 57 दीक्षा दिवस मनाया

$
0
0

कोटा/स्मार्ट हलचल/आचार्य श्री विद्या सागर महाराज का 57 वाँ दीक्षा दिवस गुरुवार को सिर्फ़ भारत देश ही नहीं अपितु उनको मानने वाले अप्रवासी भारतीयों ने चार दर्जन से अधिक देशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के अध्यक्ष विमल जैन नांता ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न मंदिरों में आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीफल एवं अर्घ्य अर्पित करते हुए विन्यांजली अर्पित की गई।छप्पन वर्ष पूर्व वर्ष 1968 में आज के ही शुभ दिन ऋषि पंचमी दिवस आषाढ़ शुक्ल पंचमी के दिन आचार्य ज्ञान सागर महाराज ने राजस्थान के अजमेर नगर की जैन नसियाँ जी में कर्नाटक के सदलगा से आये युवा विद्याधर को 22 वर्ष की अवस्था में मुनिदीक्षा प्रदान की थी।ज्ञात रहे इस वर्ष की 18 फ़रवरी को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में आचार्य विद्या सागर महाराज की समाधि हो गई थी यह पहिला अवसर रहा जब बिना उनकी साक्षी आचार्य महाराज के लाखों अनुयायियों ने दीक्षा दिवस मनाया।
ह्यूमन हेल्पलाइन के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि कोटा में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से परोपकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।जिनमे वृद्धाश्रमों,पुनर्वास गृहों,आश्रयस्थलों में जीवन यापन कर रहें चिन्हित 57 आवासीयों व अस्वस्थ व्यक्तियों को विभिन्न सहायता उपकरण,बिस्तर,ओढ़ने की चादर आदि समाजसेवी अंतिम जैन बगड़ा एवं रविंद्र जैन की ओर से उपलब्ध कराये गये।कार्यक्रम संयोजक योगेश जैन सिंघम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आचार्य महाराज के मुनि जीवन चर्या आदि उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए गए।साथ ही लोगों के बीच आचार्य महाराज की सदप्रेरणा से निर्मित हुए सैकड़ों सेवा प्रकल्प एवं गौशालाओं के बारें में प्रकाश डाला गया।इन्ही के साथ आश्रय स्थल के सभी आवासीयों एवं ज़रूरतमंदों का मुँह मीठा कराते हुए पुण्यार्जक परिवार द्वारा साँयकालिन भोजन भी कराया गया।शाम को आचार्य विद्या सागर महाराज के चित्र के सामने आरती उतारी गयी।
▪▪▪▪▪▪▪
ई-रिक्शा सहायता रथ की शुरुआत
जिसका कोई नहीं उसके लिए मददगार साबित होगी मिनी एम्बुलेंस

कोटा के नदी पार क्षेत्र कुंहाड़ी की ज्ञान सरोवर कॉलोनी में स्थित स्नेहधाम आश्रम द्वारा ऋषि पंचमी के अवसर पर ई रिक्शा सहायता एम्बुलेंस प्रारंभ की गई।
आश्रम संचालक देवेंद्र आचार्य ने बताया कि पिछले दो वर्ष से संचालित इस आश्रम में लाचार,लावारिस वृद्धजनों को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं फुटपाथ आदि जगहों से रेस्क्यू कर आश्रय उपलब्ध कराया जाता है जहाँ शहर के विभिन्न सेवाभावी अपनी स्वैच्छिक सेवा प्रदान करते हैं। पिछले कुछ समय से रेस्क्यू और सेवा कार्य में साधन की कमी चल रही थी जिसकी कमी भी गुरुवार को ऋषि पंचमी के शुभअवसर पर समाजसेवियों द्वारा पूरी कर दी गई,फ़िलहाल सहायता रथ द्वारा रेस्क्यू कार्य प्रतिदिन प्रातः 10 बजे साँय काल 5 बजे तक मोबाइल न. 9928781940 पर सूचना कर अभावग्रस्त,लाचार,लावारिस व्यक्ति की सहायता सेवा ली जा सकेगी।बाद में सेवा का और अधिक विस्तार किया जायेगा।
गुरुवार को प्रारंभ किए गए सेवारथ को समाजसेवी अंतिम जैन,योगेश जैन सिंघम ने हरी झंडी दिखाकर रेस्क्यू रवाना किया।इस अवसर पर समाजसेवी रविंद्र जैन,मनोज जैन आदिनाथ,स्नेहधाम के देवेंद्र आचार्य आदि उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles