
किशन खटीक
रायपुर 11 जुलाई, रायपुर में नवनिर्मित शनिदेव मंदिर को लेकर पांच दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई नवनिर्मित शनि देव भगवान मंदिर पहुंची। जहां प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। इस यात्रा में पूर्व विधायक गायत्री त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा, रामकुमार सोमानी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुशीला सोमानी, उप प्रधान पति गोपाल-प्रतिभा सोमानी, चंद्रशेखर देशांतरी, समाजसेवी भेरूसिंह सिसोदिया, नंगजी राम माली, रामलाल माली, पेंटर हेमंत नामदेव, गौरव कोठारी, महावीर ढोली, जगदीश वैष्णव सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे। पंडित राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि 12 जुलाई से यज्ञ कार्यक्रम होंगे जो 15 जुलाई तक चलेंगे। 15 जुलाई को शनि देव मंदिर में शनि भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। खेल मैदान स्थित छात्रावास में महाप्रसाद जी का आयोजन होगा। समस्त व्यवस्थाएं शनिदेव मंदिर कमेटी कर रही है।