Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का किया आयोजन,बैठक में छाया ब्रह्म कॉरिडोर का मुद्दा

$
0
0

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का किया आयोजन
*बैठक में छाया ब्रह्म कॉरिडोर का मुद्दा,मानचित्र सार्वजनिक करने का उठा मामला
*कावड़ियों की सुरक्षा हेतु जरूरी कदम

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में उपखंड स्तर पर गुरुवार को जन सुनवाई उपखंड अधिकारी निखिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इस मासिक उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के बारे में उपखंड अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तरीय आदेशों की पालना में जुलाई माह के द्वितीय गुरूवार को उपखंड कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गयी है।जनसुनवाई के दौरान समाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया ने राजकीय अस्तपाल के सामने जल भराव और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति का शीघ्र उद्घाटन का मामला उठाया सामने लाये ।एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन पाराशर ने पुष्कर में प्रस्तावित ब्रह्म कॉरिडोर का मानचित्र जल्द से जल्द सार्वजनिक करने का भी मामला उठाया, जिससे कि लोगो मे व्याप्त भय भ्रांतियों को दूर किया जा सके । पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन सिंह रावत ने भी अपनी समस्या बताई । किसान नेता सुखराम मारोठिया ने किसानों की समस्याएं बताई गई । साथ ही गोपाल पाठक ने खाद्य सुरक्षा के बारे में ज्ञापन सौंपा।उपखंड अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान नामकरण दुरस्ती,नामान्तरण और ब्रह्म कॉरिडोर से जुड़े मामले सामने आए ।जिसका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि मानसून को देखते हुए सरोवर के डुब क्षेत्र में सुरक्षा के लिये एतिहात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है ।साथ ही आगामी सावन माह में पुष्कर आने वाले हजारो कावड़ियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये भी सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे ।इस दौरान उपखंड अधिकारी निखिल कुमार ,तहसीलदार सृष्टि जैन, नायब तहसीलदार नीलम राठौड़ , जलदाय विभाग से आकांक्षा सोनी,राजकिय अस्पताल से ईश्वर चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और फरियादी मौजूद थे ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles