
भीलवाड़ा । आर सी व्यास कॉलोनी के दिव्यांश गगरानी ने आल इंडिया सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 45 वी रेंक प्राप्त की।दिव्यंश ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय माता पिता,दोस्तो ओर टीचर को देना चाहूंगा,उन्होंने बताया कि पढ़ाई में एकाग्रता रखना जरूरी है,सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखनी चाहिए, अनिल गगरानी ओर हेमा गगरानी के सुपुत्र दिव्यांश ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है ।