
महात्मा गांधी स्कूलों में लॉटरी सिस्टम बंद,Lottery system stopped in Mahatma Gandhi schools,
सीटें खाली रहने से अब पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर बच्चों को मिल रहे एडमिशन।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/दरअसल, लॉटरी सिस्टम की जरूरत तब पड़ती है जब सीटों से अधिक आवेदन आ जाए। मगर मेड़ता ब्लॉक की 8 में से अधिकांश स्कूलों में आधे से ज्यादा सीटें खाली पड़ी है।
मेड़ता क्षेत्र के मेड़ता रोड में 2, रेण, डांगावास, गोटन, मोकलपुर, टालनपुर, आकेली-ए गांवों में सरकार ने 1-1 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरुआत की थी। यहां कक्षा 1 से 5वीं तक 40 और 6वीं से 8वीं तक 35-35 सीटें है। इनमें से -ए बालिका, गोटन व रेण स्कूलों में नामांकन की संख्या ठीक है क्योंकि यहां पहले से स्कूल संचालित थी। लेकिन दूसरे जगहों पर स्कूलों में केवल नाममात्र के बच्चे अध्ययनरत है। जबकि लॉटरी सिस्टम से प्रवेश देने की प्रक्रिया 18 जून को ही पूरी हो गई। लॉटरी सिस्टम की तारीख पूरी होने के बावजूद सीटें रिक्त रहने की वजह से प्रवेश प्रक्रिया चालू है। अब पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर इन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चालू है।एबीईओ श्रीराम खोजा ने बताया कि इन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हमअभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं कि वे अपने बच्चों को सरकारी की अंग्रेजी माध्यम वाली स्कूलों में प्रवेश दिलाएं।