
मोठूका के धर्मेंद्र बनें असिस्टेंट कमांडेंट
बानसूर । स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम मोठुका निवासी धर्मेन्द्र धुंवा को यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेड़ के पद पर पोस्टिंग मिली है। जिससें क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं। कृष्ण कुमार मंडैया ने जानकारी देते हुए बताया कि बानसूर के मोठुका के रहने वाले धर्मेन्द्र धुंवा पुत्र लीलाराम धुंवा के सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेड के पद पर चयन हुआ हैं । इस दौरान ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है। इस मौके पर कृष्ण कुमार मंडैया, आशीष मांडैया, सुंदर लाल मैंडैया, रघुवीर, कमल मैंडैया सहित ग्रामीण मौजूद रहें।